आजमगढ़ : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमए दर्शनशास्त्र में वर्ष 2018 में सर्वोच्च अंक के लिए शिब्ली नेशनल महाविद्यालय की दर्शन शास्त्र की छात्रा अवंतिका सिंह को महामहिम राज्यपाल रामनाईक जौनपुर में विश्वविद्यालय द्वारा आगामी पांच नवंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे। अब तक दर्शनशास्त्र की कुल चार विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिल चुका है। इसे लेकर कालेज में खुशी की लहर है। अवंतिका सिंह का कहना है कि दर्शनशास्त्र पढ़कर वह गौरवान्वित हैं। किसी विषय को पढ़कर धन उपार्जन करना शिक्षा का उद्देश्य नहीं है। विषय से ज्ञान प्राप्त कर समाज में उसका आदान-प्रदान करें, लोगों के मानसिक तथा नैतिक विकास के लिए हम उन्हें जागरूक करें, ताकि समाज में सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियां, बुराइयों पर नियंत्रण पाई जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment