बिलरियागंज (आजमगढ़ ) :: स्थानीय थाना क्षेत्र के मधनापार (तकियावा) के सूरजू यादव 52 पुत्र दिलास यादव 21 अक्टूबर 18 दिन रविवार को रात के समय लगभग 10 बजे के करीब अपने छत पर सोया हुआ था और वह किसी कार्य के लिए नीचे उतर रहा था तभी सीढ़ियों से फिसल कर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पर भर्ती किया गया । जहां 4 दिन बाद बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पंचनामा बनवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उसके पास दो बच्चियां और 3 पुत्र है । परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment