फूलपुर: आजमगढ़ : बुधवार की शाम 5 बजे के करीब एक युवक की कैफ़ियत एक्सप्रेस के चपेट में आने से मौत हो गयी। फूलपुर देहात लाइन पार निवासी कंचन सोनकर का बड़ा पुत्र 19 वर्षीय अमन सोनकर डगरा रेलवे फाटक पर अपने घर की तरफ से रेलवे पटरी से होकर उस पार जा रहा था। बताया जा रहा है की उस वक्त अमन ने कानो में ईयर फोन लगाया हुआ था। जिसके कारण उसे आजमगढ़ की तरफ से आ रही ट्रेन की आवाज़ सुनाई नही दी , जबकि वहां खड़े लोगों ने चिल्ला कर उसे पीछे से आवाज़ दिया लेकिन वह नही सुन सका। बताया जा रहा है की इसी दौरान आउटर सिग्नल से तीन सौ मीटर पहले ही ट्रेन का एयर पाइप भी टूट गया था जिसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगा ट्रेन रोकी लेकिन तब तक चपेट में आने से अमन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दुर्घटना की स्टेशन पर सूचना के बाद ट्रेन 5 मिनट बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। सूचना के बाद पहुँची कोतवाली पुलिस ने लाश को उठा अपने कब्जे में ले लिया। अमन दो भाइयों में बड़ा था। पिता ठेले पे सब्जी बेच परिवार का भरण पोषण करता है। दुर्घटना से कुछ घण्टे पहले अमन सरायमीर की मूर्ति विसर्जन में दुर्वासा गया था वह वापस भी कुछ देर पहले ही हुआ था। जवान बेटे की दुर्घटना में मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
Blogger Comment
Facebook Comment