अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरसानी गांव में शौचालय का गड्ढा खोदते वक्त उसी में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार भरसानी गांव के निवासी जय राम राजभर 40 पुत्र मंगरु को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने के लिए धनराशि आई हुई थी। जयराम शौचालय के लिए गड्ढा खोद रहे थे और गड्ढा लगभग पूरा तैयार हो गया था, गड्ढे से निकालने के बाद उनको चक्कर आया और वह गड्ढे में गिर गए जिनके उनके सर पर गंभीर चोट आई। घर वालों लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां से डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिले के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही मृत्यु हो गई । मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Blogger Comment
Facebook Comment