अतरौलिया/आजमगढ़। पुलिस कप्तान रवि शंकर छवि बुधवार को अतरौलिया मेले की व्यवस्था को जानने के लिए एकाएक थाने पर पंहुच गए मातहतों में हड़कंप मच गया। बता दे की पूर्णमासी के दिन क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला अतरौलिया में लगता है जो 3 दिन चलता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने पुलिस कप्तान रवि शंकर छवि खुद अचानक थाने पर पहुंचे। उनके साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा सर्वप्रथम थाना पर पहुंचते ही पुलिस कप्तान ने मंदिर में जाकर पूजा किया। मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने थाने में बन रहा आरसीसी केंपस को देखा। बिल्डिंग में टाइल्स लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए और कहां की पड़ोसी जनपद की सीमाओं पर बहुत छौकासी बरती जाए ।अगर कोई अपराधी मिलता है तो उनके साथ सख्ती से पेश आये और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। मेले में शांति बनाए रखने के लिए उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया । चलने के दौरान उन्होंने थाने की सीमा का निरीक्षण किया। खाली जमीन पर झाडिया उगी थी तो वहां जाकर सीमा देखा और बाउंड्री वाल लगा परिसर का सुंदरीकरण करने को के लिए भी कहा। वैसे प्रभारी निरीक्षक की कार्य प्रणाली से कप्तान संतुष्ट दिखे। उन्होंने मेले में चौकीदारों की ड्यूटी लगाने की भी बात कही।

Blogger Comment
Facebook Comment