आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान/सभासदों तथा कोटेदारों को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की जिनकी शादी होनी है उनकों चिन्हित कर उनका आवेदन पत्र शीघ्र तैयार कराये। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शुभ लगन निर्धारित कर सभी समस्त सम्बन्धित को सूचित कराये। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद का लक्ष्य शासन द्वारा 1500 निर्धारित किया गया है। वर्तमान समय में रू0 2,78,95,000.00 बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसमे कुल 797 जोड़ो को लाभान्वित किया किया जा सकता है। जनपद में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष जिला पंचायत को 100 जोड़ों समस्त खण्ड विकास अधिकारी को कम से कम 40 जोड़ो तथा सभी नगर पालिका/नगर पंचायत को 520 का लक्ष्य पूर्व में ही निर्धारित किया जा चुका है। बैठक के अन्त में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निष्कर्ष सिंह द्वारा योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ला, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0), मुख्य सेविका की उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment