आजमगढ़ : शहर के मुख्य चौक के वेस्ली मार्केट में स्थित कपड़े की नामी दुकान में सोमवार की सुबह में बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमनकर्मियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने इस घटना में लगभग एक करोड़ की क्षति होना बताया है।हर के मुहल्ला ठंडी सड़क मड़या निवासी जगदंबा प्रसाद सिंह पुत्र कौशल सिंह की शहर के मुख्य चौक के वेस्ली मार्केट में रेमंड का शोरूम व साड़ी महल के नाम से कपड़े की थोक व फुटकर दुकान है। दुकान के भूतल पर वह फुटकर कारोबार करते हैं जबकि ऊपरी तल पर थोक व्यवसाय है। शनिवार की रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार को बंदी का दिन होने के चलते दुकान नहीं खुली । सोमवार की सुबह लगभग छह बजे बिजली के शार्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई। कुछ देर बाद दुकान के अंदर से लोगों ने धुआं उठते देख दुकानदार के साथ ही पुलिस व अग्निशमन विभाग को फोनकर सूचना दी। सूचना पाकर अग्निशमन दल की एक गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंच गई। आग पर जब काबू नहीं मिला तो एक-एक कर फायर ब्रिगेड की की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन दल के कर्मियों ने पांच घंटे के अथक प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। दुकान में रखे कपड़े समेत फर्नीचर आदि सब सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार ने इस घटना में एक करोड़ की क्षति होना बताया है।
Blogger Comment
Facebook Comment