.

.

.

.
.

अतरौलिया: विवाहिता की संदिग्ध मौत पर दहेज़ हत्या का आरोप,शव रख किया चक्का जाम

ससुराल पक्ष ने कहा विवाहिता ने की आत्महत्या,06 पर रिपोर्ट दर्ज,दो गिरफ्तारअतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के सदन पट्टी में गांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। वही मायके वाले ने दहेज हत्या का आरोप लगाया शव को रख कर फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया और पुलिस ने मौके पर ही रिपोर्ट दर्ज किया तब जा कर मामला शांत हुआ । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि तहरीर मिलने पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पति समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार रामउजगीर पुत्र राम सुमेर ग्राम चुमकुनी थाना कप्तानगंज ने ओमप्रकाश राजभर पुत्र राम शब्द निवासी ग्राम सधनपट्टी से अपनी बेटी प्रियंका की हिंदू रीति-रिवाज से 6 महीना पूर्व शादी की थी। जिसमें लड़की पक्ष को दो चक्का बाइक वह,नगदी 25000 व अन्य सामान भी दिया गया था। आरोप है कि अंगूठी और चेन देना बाकी था जिसके लिए पति ओमप्रकाश आए दिन रूपये की मांग करता था। मायके वाले माली हालत ठीक ने होने के कारण उसकी मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे । रविवार की शाम को रामउजगीर को ओम प्रकाश द्वारा सूचना मिली कि उनकी लड़की की तबीयत बहुत खराब है। सूचना पर जब वह लोग सधनपटृी पहुंचे तो अपनी लड़की को मृत पाया। पुलिस को सूचना दी गयी तो प्रभारी राकेश कुमार सिंह मृतका का शव व पति ओमप्रकाश राजभर,ससुर राम शब्द को थाने ले आये । वहां बातचीत के दौरान ससुराल वालों ने दवा किया की लड़की ने आत्महत्या की है जिससे आक्रोशित ससुराल पक्ष के सैकड़ों लोगों ने मृतका का शव थाने से उठा कर आजमगढ़ फैजाबाद तिराहे पर रख कर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन मुदार्बाद का नारा लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम और स्थिति को देखते हुए कई थाने की पुलिस को बुला लिया गया । मौके पर एसडीएम बुढ़नपुर इंद्रभान तिवारी,तहसीलदार अम्बिका चौधरी, क्षेत्राधिकारी राम जन्म,थाना प्रभारी कप्तानगंज पहुंचे और थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह द्वारा लड़की पक्ष को समझा कर जाम समाप्त करने की कोशिश की गयी । लेकिन मृतका के परिजन थाने पर शव को न ले जाने की मांग पर अड़े रहे और तिराहे पर ही कार्रवाई की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी अतरौलिया ने तिराहे पर ही कार्रवाई की जिसमें अपराध संख्या 239/18 धारा 498अ,304इ 3 / 4 डीपी एक्ट ओमप्रकाश,राम शब्द, अरविंद राजभर आदि के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया और ओम प्रकाश और राम शब्द को गिरफ्तार कर लिया। इतने के बाद आक्रोशित लोग माने और जाम समाप्त कर दिया। पुलिस ने शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment