.

देवगांव :: संदिग्ध हाल में 03 ट्रक चालकों को बेहोश कर उड़ाए डेढ़ लाख,पुलिस जांच में जुटी

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तीन ट्रक चालक और खलासियों को बेहोश कर लूटने का संदिग्ध मामला प्रकाश मे आया है। शनिवार को प्रात:होश में आने पर भुक्त भोगियों ने सम्बंधित मालिकों को इसकी सूचना दी। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर एक ढाबा पर बीते शुक्रवार की देर रात तीन ट्रकों के चालक व खलासी खाना खाने के लिए रूके। उनके अनुसार उस समय उनके पास लगभग डेढ़ लाख रुपये भी थे। खाने के बाद सभी अपने अपने ट्रक में आराम करने चले गए। कुछ देर में सभी ट्रक लेकर अन्य जनपद जाने वाले थे लेकिन जब उनकी आंख खुली शनिवार का सवेरा हो चुका था। अनहोनी की आशंका होने पर सभी ने अपनी जेब टटोली तो पाया की सभी का कुल मिलाकर डेढ लाख रुपये गायब था । उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्रक मालिकों को दी। मालिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लालगंज सीएचसी ले गये। ट्रक के ड्राइवर कांता यादव निवासी बूंदा जहानागंज व खलासी प्रभुनाथ यादव के पास 60 हजार, दूसरे ट्रक चालक महेंद्र यादव णिव्वासी बूंदा जहानागंज व खलासी गोलू 20 बसिला मेंहनगर के पास 60 हजार नगद और तीसरे ट्रक के ड्राइवर दिनेश यादव,निवासी भरसारी मेंहनगर व खलासी राकेश यादव भरसारी के पास 29 हजार नकद तथा 17 हजार के चेक गायब थे। पुलिस मामले को संदिग्ध मान छानबीन कर रही है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment