आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रविवार को हेलीकाप्टर से जनपद में आएंगे। वह वनमंत्री दारा सिंह चौहान के पिता के निधन पर शोक श्रद्धांजलि देने सिधारी के गेलवारा स्थित उनके आवास पर जाएंगे। यहां से शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद फिर हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इसे लेकर पूरा जिला प्रशासन व भाजपा जिला इकाई दो दिन से तैयारी में जुटे हुए है। शनिवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी, डीआइजी विजय भूषण, एसपी रवि शंकर छवि ने मातहतों के साथ हेलीपैड का निरीक्षण किया वहीँ भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने अन्य नेताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीँ दिन भर भाजपा नेता भी हेलीपैड के अलावा कार्यक्रम स्थल तक चक्कर लगाते रहे। वहीँ अधिकारियों ने सुरक्षा के बाबत निरीक्षण किया और निर्धारित स्थलों पर मातहतों को समय से अलर्ट रहने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ से चलकर 3.30 बजे थाना सिधारी के गेलवारा गांव हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद गेलवारा गांव स्थित वन मंत्री दारा सिंह चौहान के आवास पर जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी जीजान से जुटे हुए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment