.

दीदारगंज : वृद्ध की सड़क किनारे मिली लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,दो पर रिपोर्ट

खेतासराय निवासी वृद्ध अपना बकाया पैसा लेने आया था दीदारगंज दीदारगंज: आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के पूक पुष्पनगर गांव के पास शनिवार की अलसुबह एक 65 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जाचं में जुट गई। वही परिवार वालों ने हत्या की आंशका जताई। जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के कासिमपुर मुहल्ला वार्ड न.7 के निवासी 65 वर्षीय नन्हे ऊर्फ इरफान खान पुत्र स्व.हफीज खान की लाश शनिवार को सुबह दीदारगंज थाना क्षेत्र के पूक(पुष्पनगर) गांव के उत्तर तरफ पोखरे पर पुष्पनगर हडवा मार्ग पर मिली । सुबह शौच करने गये ग्रामीणो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी । सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मृतक की शिनाख्तकराया। मृतक की शादी बहुत पहले हुई थी। 30 साल पहले उसका पत्नी से संबंध खत्म हो गया था और उसकी कोई औलाद नहीं थी। मृतक पांच भाईयों मे सबसे बड़ा था। इसने अपनी खेतासराय की ढाई बिस्वा जमीन किसी प्रापार्टी डीलर को उधार बेची थी जिसका पैसा लेने के लिए घर से निकला था। शनिवार को लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इस सबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई रिजवान खान पुत्र हफीज ने दो ज्ञात और एक अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दीदारगंज निवासी प्रॉपर्टी डीलर का भी नाम है। जमीन रजिस्ट्री कराकर पैसा न देने पर मृतक महूआरा में पैसा मांगने आया था। परन्तु पैसों की जगह उसको मौत मिली। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment