.

नवोदय विद्यालय :: सीएमओ ने दी जानकारी, उपचार के बाद सभी बीमार बच्चों की हालत ठीक

आजमगढ़: बीती देर रात जनपद के जीयनपुर स्थित नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में संदिग्ध फ़ूड पोइज़निंग या वायरल फीवर से प्रभावित 03 दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे सकुशल व सुरक्षित है। कहा गया की इनमें से ज्यादातर बच्चों को तो अजमतगढ़ जीयनपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर ही उपचार करके ठीक कर लिया गया, शेष बारह गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल में रात साढ़े ग्यारह बजे से इलाज शुरू करके सुरक्षित कर लिया गया है। उक्त बाते सीएमओं डा.रविन्द्र कुमार ने अपने बयान में कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रवीन्द्र कुमार के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में घटना की पूर्ण जानकारी दी गई कि कल रात शनिवार को हमें 108 एंबुलेंस द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जनपद के जीयनपुर स्थित नवोदय विद्यालय पर कई बच्चे एक साथ तेज बुखार और उल्टी की शिकायत कर रहें है। चूँकि मैं निजी कारणों से अवकाश पर बाहर था लिहाजा मैंने तत्काल अपने एडीशनल सीएमओ डा.वाई के राय को निर्देश दिया की घटना की पूरी जानकारी और आवश्यक सभी दिशा निर्देश लेते हुए उचित कार्यवाही शुरू कर हमें अवगत कराएं,। इसी बीच जिलाधिकारी द्वारा भी घटना की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जानकारी हासिल की गई, एडीशनल सीएमओ द्वारा तत्काल छ: 108 एम्बुलेंस को नवोदय विद्यालय की ओर रवाना करके तत्काल गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उनके पहुँचते ही इलाज शुरू कर दिया गया, इसी बीच रात बारह बजे जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी जिला अस्पताल पहुँच गये और प्रशासन की देख रेख में सभी बारह बच्चों को सकुशल उपचार करके भोर तीन बजे तक जिला प्रशासन की उपस्थिति में खतरे से बाहर कर लिया गया है, सारे बच्चों की हालत अब स्थिर है और धीरे-धीरे वे सभी सामान्य स्थिति की तरफ लौट रहें हैं उम्मीद है देर शाम तक उन्हें उनके छात्रावास वापस पहुंचा दिया जायेगा।
आगे जानकारी देते हुए सीएमओ ने कहा कि सभी भर्ती बच्चों के खून की जांच व स्लाइड बनवा ली गई है साथ ही हास्टल परिसर में जिला मलेरिया अधिकारी सहित संक्रामक रोग नियंत्रण इकाई को भी आदेशित कर दिया गया है कि परिसर सहित विद्यालय प्रांगण में छिड़काव इत्यादि कराके स्वास्थ शिक्षा भी अवश्य दे दी जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निदेर्शों की भी जानकारी देते हुए कहा की डीएम द्वारा घटना की जानकारी होने पर तत्काल खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को भी रात एक बजे नवोदय विद्यालय में रात के भोजन का नमूना संग्रह करके प्रयोगशाला भेजने का निर्देश दिया गया था जिसमे 13 नमूने संग्रहित करके तत्काल लखनऊ प्रयोगशाला को भेजा जा चुका है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment