.

.

.

.
.

मंडलायुक्त के गोद लिए गाँव में रस्ते पर बह रहा गंदा पानी,बीआरडी ने डीएम से लगाई गुहार

आजमगढ़ : मुहल्ला श्रीराम नगर कालोनी , सम्मोपुर, सिधारी (पूर्वी ) में मुख्य सड़क से कालोनी में जाने वाले रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जाम होने व उक्त जाम से संक्रामक बीमारियाँ होने एवं उक्त समस्या को दूर करने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा। भारत रक्षा दल के मंडल अध्यक्ष मो0 अफज़ल ने बताया कि मोहल्ला श्री रामनगर कालोनी सम्मोपुर सिधारी (पूर्वी)में मुख्य सड़क से कालोनी में जाने वाले रास्ते पर नाली का गन्दा पानी काफी अरसे से जमा हुआ है,जिससे मोहल्ले वासियों की काफी परेशानी हो रही है।  बच्चे-बूढ़े अक्सर गिरकर घायल हो जाते है बच्चे जूता मोजा हाथ में लेकर घर से निकलते है, वही बुजुर्गो को दवा इत्यादि लेने जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता है | मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों से उड़ने वाली गन्दगी से आए दिन झगड़ा मारपीट की नौबत मौके पर बनी रहती है | इस सबंध में मोहल्ले वासियों ने मुख्यमंत्री ,मुख्य विकास अधिकारी व तहसील दिवस आदि पर कई प्रार्थना पत्र दिये परन्तु कोई कारवाही नहीं हुई ,समस्या जस की तस बनी हुई है व मौके पर स्थिति हमेशा तनावपूर्ण रहती है |
मण्डल अध्यक्ष मो अफजल ने यह भी अवगत कराया कि इस ग्रामसभा को मंडलायुक्त ,आजमगढ़ मण्डल , आजमगढ़ द्वारा गोद लिया गया है परन्तु समस्या जस कि तस है तो अन्य ग्रामसभाओ का क्या हाल होगा उपस्थित सभी लोगो ने मिलकर जिलाधिकारी से रास्ते कि क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण साफ सफाई कराने हेतु अनुरोध किया।
ज्ञापन सौपने वाली में प्रमुख रूप से रामबचन राम ,श्रवण कुमार , निशा श्रीवास्तव , मंश सिंह शिव कुमार मिश्र ,दुर्गावती मिश्रा पन्ना यादव रेनू यादव रमाकांत मौर्या पुष्पा पाण्डेय ,रेनू सिंह ,निरा सिंह जय प्रकश श्रीवास्तव सुभावती ब्रहम प्रकाश गौंड रामबचन ,संजय सिंह , मनोज श्रीवास्तव,कतवारू सिंह जय प्रकश यादव आदि उपस्थित थे।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment