बोगरिया/आजमगढ़: उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड लोगों को किया गया है अब तक गैस कनेक्शन प्रदान , उक्त बाते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व चदौंली के सांसद डा.महेन्द्र नाथ पाडेंय ने मंगलवार को जिले के मेहनाजपुर मे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा की प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस दिलाकर उनको भी चूल्हे और धुएं से मुक्ति दिला दी है। उन्होने कहा की अब हर बाजार मे लगभग गैस एजेंसियां स्थापित हो रही हैं जिससे लोगों को सुविधा हो। आगे कहा की यहाँ मेरा घर है मैं अक्सर आता रह्ता हूं और यहाँ के लोगों का सुख दुख मेरा अपना है। दावा किया की यह योजना और विकास की अन्य योजनायें 2019 मे फिर से भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएगी। कार्यक्रम मे अशोक सिंह,प्रेम कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह,उदाय सिंह,बब्बू,अरुण सिंह, मेहनगर की वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंजू सरोज,जयनाथ सिंह,अखिलेश मिश्र,जिलाधिकारी शिवाकांत दिवेदी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Blogger Comment
Facebook Comment