नए घर के निर्माण के दौरान पेयजल व्यवस्था की बोरिंग के लिए घर के सामने खोदा गया था गढ्ढा
माहुल/अम्बारी: आजमगढ़ :: मंगलवार की सुबह जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र के पुरामया पाण्डेय गांव निवासी नीतीश पाण्डेय के पुत्र प्रशान्त पाण्डेय (4 वर्ष) की मौत सबमर्सिबल पम्प की बोरिंग लिए बने पानी के गढ्ढे में डूबने से हो गई। बता दे नीतीश पाण्डेय के घर का निर्माण हो रहा था। जहाँ भवन निर्माण के साथ-साथ ही पेयजल की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल पम्प लगवा रहे थे। जिसके लिए घर के सामने सबमर्सिबल बोरिंग के लिए पानी के लिए गहरा गढ्ढा बना हुआ था । सुबह करीब आठ बजे बच्चे की दादी की नजर अचानक गढ्ढे पर पड़ी तो देखा की मासूम बालक प्रशान्त का शव गढ्ढे के पानी में तैर रहा था । शोर मचने पर बदहवास परिजन आनन फानन में प्रशान्त को निकाल डॉक्टर के पास ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया । बालक की मौत से परजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । प्रशान्त के पिता पंजाब में रहकर नौकरी करते है। प्रशान्त 2 भाइयो में बड़ा था उसका छोटा भाई है एक वर्ष का है।
Blogger Comment
Facebook Comment