.

भव्य रूप से भाजपा मनाएगी सरदार पटेल की जयंती,तय हुई जिम्मेदारी

आजमगढ़ : 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वी जयंती समारोह भव्यता पूर्वक मनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में सभी जिला पदाधिकारियों और सभी मोर्चो के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती समारोह दिनांक 31 अक्टूबर को नेहरू हाल में प्रातः 10:00 बजे मनाया जाएगा । जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल जी मौजूद रहेंगे। 24 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 7:00 बजे सुखदेव पहलवान स्टेडियम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक सिविल लाइन तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत दौड़ का आयोजित होगा।
जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने प्रदेश संयोजक कानूनी एवं विधि विषयक विभाग विक्रम सिंह पटेल को कार्यक्रम का संयोजक और जिला मंत्री नागेंद्र पटेल को सहसंयोजक बनाया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल की घोषणा की आयोजक मंडल में रामआशीष पटेल, पंकज सिंह कौशिक, ऋषिकेश दुबे, अखिलेश सिंह ,आशुतोष राय, बृजेश यादव ,विद्याधर श्रीवास्तव, रामेश्वर सिंह ,आलोक पटेल, विजय पटेल ,रमाशंकर वर्मा , शिव शम्भू पाठक, मनोज गिरी व डा. अखिलेश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई । कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए जयनाथ सिंह जी ने कहा कि सभी लोग व्यापक व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा घनश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, जिला महामंत्री फूलचंद भारती, जगत नारायण गोड ,ऋषि कांत राय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संचिता बैनर्जी , अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष सुखराम भारती, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेंद्र मिश्रा मोनू , पवन सिंह मुन्ना दिवाकर सिंह के साथ जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment