आजमगढ़ : पिछले 24 घंटो में जनपद में सड़क हादसों में 03 लोगों की मौत हो गयी है, अगर पिछले 96 घंटे यानी चार दिन के आंकड़े देखें जाएँ तो यह संख्या डेढ़ दर्जन के लगभग हो गयी है। बुधवार की भोर में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव के समीप एक बाइक और बोलेरो में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। रायमीर थाना क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव निवासी 30 वर्षीय गुलाम रसूल पुत्र रफुद्दीन की ननिहाल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव में स्थित है। वह काफी दिनों से अपने ननिहाल में ही रहता था। बुधवार की भोर में लगभग चार बजे वह अपने मामा के घर से बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से शहर की ओर आ रहा था। रास्ते में अशरफपुर गांव के समीप पहुंचा था। उसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृत गुलाम रसूल अपनी मां-पिता का इकलौता पुत्र था। दूसरी दुर्घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव के समीप मंगलवार की रात को हुई। इसमें स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिससे कार पर सवार ठेकेदार की मौत हो गई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव के पास मंगलवार की रात को लगभग नौ बजे ट्रक व स्विफ्ट डिजायर कार में भिड़ंत में होने से कारसवार ठेकेदार की मौत हो गई। मृत ठेकेदार 35 वर्षीय प्रवीण कुमार राय पुत्र रामकेश राय गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रपुरी कालोनी शारेमी नगर का निवासी बताया गया है। परिजनों का कहना है कि वह ठेकेदारी के सिलसिले में किसी कार्य से लखनऊ गए थे और वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया । सड़क हादसे की तीसरी घटना सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर के समीप मंगलवार की रात को हुई। इस दुर्घटना में अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार राजगीर की मौत हो गई। सरायमीर थाना क्षेत्र के बीबीपुर कौरोली गांव निवासी 50 वर्षीय राजमन पुत्र इंद्रजीत पेशे से राजगीर मिस्त्री का काम करते थे। वह मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे बजे किसी रिश्तेदार के घर से बाइक पर सवार होकर गांव वापस आ रहे थे। रास्ते में सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप पहुंचे थे, उसी दौरान अज्ञात चार पहिया वाहन से बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार राजगीर की मौत हो गई। तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment