बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ खेल भी जरूरी -देवेन्द्र कुमार पांडेय,बीएसए
ठेकमा :आज़मगढ़ : बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठेकमा के मैदान पर 32 वीं ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा श्री विश्वजीत कुमार के कुशल निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आज़मगढ़ देवेन्द्र कुमार पांडेय रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम नारायण सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक ने किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने डीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । आयोजन में 16 न्याय पंचायतों के 650 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । पूरी प्रतियोगिता की तैयारी सुनील राय, रामानन्द यादव, मनीष अनुदेशक के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी अनुदेशकों ने पूरी तन्मयता से किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा खेलकूद के बिना अधूरी है। पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत आवश्यक है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार की बहुत प्रसंशा की । आगे कहा कि यह आयोजन जिले के सभी ब्लॉकों के लिए नजीर बनेगा । उन्होंने इस भव्य एवं सफल आयोजन में सहयोग किये अनुदेशकों, शिक्षकों, को बधाई दिया और इसी तरह आगे भी कार्य करने का आह्वान किया । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ठेकमा विश्वजीत कुमार ने मुख्य अतिथि बी एस ए को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । उन्होंने बताया कि ठेकमा ब्लॉक में 16 न्याय पंचायत में कुल 92 प्राथमिक और 33 उच्च प्राथमिक विद्यालय है । इस प्रतियोगिता में सभी न्याय पंचायतों से 650 बच्चे प्रतिभाग किये है । प्रतियोगिता में 50 मीटर,100 मीटर ,200 मीटर की दौड़ ,कबड्डी, और खो -खो खेल होना है । उन्होंने मुख्य अतिथि सहित आये हुए अन्य अतिथियों का स्वागत किया और सभी का आभार प्रकट किया | प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम ऋषिकेश मुड़हर,बालिका वर्ग में प्रथम सन्नो मुड़हर ,100 मीटर प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में ऋषिकेश मुड़हर , बालिका वर्ग में अंशिका विश्वकर्मा मुड़हर ,100 मीटर जूनियर स्तर पर प्रथम शोएब अख्तर सरायपलटू ,बालिका वर्ग में प्रथम 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान विशाल जमुआवा से, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नेहा उदियावां से प्राप्त किया । इस अवसर पर जिला मंत्री जितेंद्र राय ,आशुतोष सिंह ,वेद रमानाथ मिश्र ,हरि प्रकाश, सदाशिव तिवारी,लल्लन यादव,प्रमोद मौर्य,अजीत राय ,सुजीत सिंह, अशोक कुमार गिरी अतुल राय किरनसिंह प्रमोद मौर्य विजय मिश्रा ,रामसिंगार राय सहित समस्त न्याय पंचायत समन्वयक ,प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक ,अनुदेशक, शिक्षामित्र ,अनुचर उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment