.

विश्व गर्भनिरोधक दिवस : परिवार नियोजन के साधनों को हर परिवार तक पंहुचायें -सीएमओ

आजमगढ़ : मुख्य चिकत्साधिकारी आजमगढ़ के सभागार मे ग्रामीण पुनर्निर्माण्ण संस्थान के द्वारा विश्व गर्भनिरोधक दिवस 26 सितम्बर 2018 को एक दिवसीय सेटेलाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री जयनाथ सिंह जिला अध्यक्ष भरतीय जनता पार्टी  एवं विशिष्ठ अतिथि डा0 रविन्द्र कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ रहे।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने कहा कि हमे देश मे जनसंख्या को कम करने के लिये परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिये गांव के हर परिवार तक पहुच बनानी चाहिये तथा मिशन परिवार विकास के पूरे कार्यक्रम को हर योग्य दम्पत्ती एवं परिवार तक पहुचाने की आवश्यकता है। मुख्य चिकितसाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे 57 जिले उच्च प्रजननदर के अनर्तगत आते है। आजमगढ़ का सकल प्रजनन दर 3.1 है जब कि देश का प्रजननदर 2.7 है हमे अपना प्रजननदर 2.1 तक ले आने का प्रयास करना है। आज सारे प्रयास के बाद भी हमारे जनपद का अनमेटनीड 26.8 है इसका मतलब ये है हमारे जिले मे लोग परिवार नियोजन के साधन चाहते है लेकिन हम उन्हे उपलब्ध नही करा पा रहे है। आज गर्भनिरोधक दिवस पर हम संकल्प लेते है कि जनपद मे परिवार नियोजन की सेवाए हर परिवार को पहुचायेंगें।
अनूप राय जिला परिवार कल्याण विषेशज्ञ ने बताया कि हमे परिवार नियोजन की सेवाण् हर परिवार तक पहुचाने की आवश्यकता है। और आज का ही दिन पर हम लोग संकल्प ले सकते है।
डा0 संजय अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जहां पर मिशन परिवार विकास मिशन का कार्यक्रम अपना परिवार सीमित रखने के लिये परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य हस्तक्षेप है जो मां और शिशु के स्वास्थ्य पर ठोस प्रभाव डालता है। भारत के परिवार नियोजन कार्यक्रम द्वारा इतनी प्रगति किए जाने के बावजूद बहुत सी महिलाओं को अब भी इन सेवाओं तक पहुंच प्राप्त नहीं हुई है; घर में उनके पास निर्णय करने की बहुत सीमित शक्ति है; सूचना या साधन के अभाव के चलते वे उपयुक्त चयन नहीं कर पातीं हैं। नतीजतन भारत में जच्चा-बच्चा मृत्यु दर अभी भी काफी अधिक बनी हुई है।
राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हमें बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अन्य प्रतिस्पर्धी ज़ि़लों ें से आज़मगढ़ एकमात्र ज़िला है जिसे इस विश्व स्तरीय आयोजन में भाग लेने के लिए चुना गया है। यह सारा कार्यक्रम लाइव रिकाॅर्ड किया जाएगा तथा आईसीएफपी ( इंटरनेशनल काॅन्फ्रेंस आॅन फैमिली प्लानिंग) टीम इसे रवांडा में 12-15 नवंबर को 2018 इंटरनेशनल काॅन्फ्रेंस आॅन फैमिली प्लानिंग के अवसर पर विश्व के समक्ष प्रदर्शित करेगी, इस काॅन्फ्रेंस का विषय होगा-’’इन्वैस्टिंग फाॅर अ लाइफटाइम आॅफ रिटन्र्स’’। इस अवसर पर 75 देशों से विश्व स्तरीय नीति निर्माताओं व शोधकर्ताओं, युवाओं तथा परिवार नियोजन के पक्षकारों को एकजुट होंगे।
आज के कार्यक्रम का लक्ष्य जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधियों, कार्यक्रम नियोजकों, प्रशासकों, आज़मगढ़ व अन्य निकटतम जिलों से सेवा प्रदाताओं (जैसे सामुदायिक स्तर के कामगारों व सिविल सोसाइटी संगठन सहभागियों) को एकजुट करना है ताकि वे इस जानकारी का आदान-प्रदान करें और बताए कि समुदाय व जिला स्तर पर परिवार नियोजन सेवाओं और गर्भनिरोध के विभिन्न विकल्पों की उपयोगिता के संदर्भ में उन्होंने चुनौतियों को कैसे हल किया और क्या उपलब्धियां हासिल कीं।
इस अवसर पर 5 फैमिली प्लानिंग चैम्पियन अनीता यादव, शिव कुमार, राजदेव, बृजेश सिंह एवं नारी संघ की रागिनी को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया आजके कार्यक्रम मे विभिन्न सीएचसी पीएचसी के चिकित्साधिकारी, एचईओ एवं बीपीएम के साथ साथ समानता के साथी नारी संघ की महिलाये आशा एवं आशा संगिनी के अलावा राजाराम सिंह पुष्पा पाल अम्बेडकरनगर, संजय मिश्र मउ पुखराज जी ग्लोबल हेल्थ स्टेªटजीज लखनउ एवं संजय सुमन ग्लोबल हेल्थ स्टेªटजीज पटना ने प्रतिभाग किया। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment