महिला अस्पताल परिसर में लगी 05 रुपये में भोजन दे रही बीआरडी कैंटीन
आजमगढ़ : अन्याय,शोषण,भ्रस्टाचार के विरुद्ध संघर्ष,लावारिश मृतकों के दाहसंस्कार आदि करते हुए भारत रक्षा दल बी0 आर0 डी0 कैंटीन की भी शुरुआत कर दिया ,जहां लोगों को 5 रुपये में खाना मिल रहा है । कैंटीन संचालन के तीसरे दिन आज सैकड़ों लोगों ने 5 रुपये में पूड़ी सब्जी खाया। इसकी व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा यह ठेला नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगेगा,जिसमे आज महिला अस्पताल परिसर में लगा और बड़ी संख्या में मरीजो और उनके परिजनों ने भोजन किया । कार्यकर्ताओ ने कहा कि यह कैंटीन सबके लिए है ,लेकिन जो समर्थ हैं वे 5 रुपये सहारा न लें,ताकि हम सुचारू रूप से निरंतर सेवा दे सकें। इसी क्रम में सफाई अभियान के तहत भारत रक्षा दल की नगर ईकाई के नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण की अगुवाई में पुरानी सब्जी मंडी पर नगर पालिका द्वारा लगायी गयी पानी टँकी की सफाई ब्लीचिंग पावडर, तेजाब आदि से किया गया जहाँ काफी गंदगी व काई जमी हुई थी। साथ ही यह भी घोषणा किया कि नगर में जितने भी प्याऊ स्थल हैं संगठन सबको साफ करेगा ।आज के सफाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जावेदअंसारी, डॉ धीर जी श्रीवास्तव , छेदी यादव, मंडल अध्यक्ष मो अफ़ज़ल, प्रतीक मोदनवाल, चन्दन गुप्ता, धर्मवीर शर्मा, सन्तोष , विशाल मनीष कृष्णा ,सुनील वर्मा प्रदीप मौर्या हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment