.

रोजगार मेले में 11 कंपनियों ने 610 अथ्यर्थियों का चयन किया,नियुक्ति पत्र दिया

आजमगढ़ 26 सितम्बर 2018-- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में राजकीय आईटीआई आजमगढ़, डी0पी0एम0यू0 एवं क्षेत्रीय सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में कुल 11 प्रतिष्ठित कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लगभग 1500 अथ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हुए। जिनमें से 610 अथ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण एवं कौशल विकास में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया। अन्त में कुल 610 चयनित अभ्यर्थियों को आॅॅफर लेटर/नियुक्ति पत्र संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्ष0) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी छात्र/छात्राओं का शुभकामना संदेश दिया और कहा कि अपने कार्य को पूरे लगन के साथ करें।
इस अवसर पर संयुक्त निदेश प्रशिक्षण एवं शिक्षु एसएन राम, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वीके सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी मनिराम यादव, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन के अमित कुमार यादव तथा प्रदीप कुमार त्रिपाठी, आईटीआई व कौशल विकास मिशन के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment