मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अबूसईद पुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिया लाल यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह मौजूद रहे । पशु मेले में पशुओं के रखरखाव, टीकाकरण, डेयरी उद्योग, पशु बीमा आदि की जानकारी दी गई तथा 227 पशुओं का निशुल्क इलाज कर दवा वितरित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने पशु पालन के अलावा स्वच्छता व शौचालय निर्माण योजना की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के सिंह ने पशुपालन के गुर सिखाए उन्होंने कहा कि पशु पालन कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ लालजी यादव, डॉ शशि प्रताप सिंह ,डॉ रमेश, डॉ सिकंदर अब्बास, डॉ सर्वेश कुमार गुप्ता, शिव बचन यादव ,प्रमोद लाल, उदय राज यादव, हरिलाल यादव, राम सूरत ,राम रतन राजभर, अबुल वैस आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment