आजमगढ़ : जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में चल रहे तमसा अभियान का बुधवार को 117 वां दिन प्रथम श्राद्ध पक्ष पर अपने अपने पूर्वजों को याद करते हुए श्रद्धा और आस्था के इस पावन पर्व पर, वृहद रूप से पौधरोपण कर जल अर्पण करते देते हुए आजमगढ़ तमसा परिवार ने देव तुल्य पूर्वजों को याद किया। तमसा परिवार के अंकुर क्लब से शाहिद जी ने पौधरोपण के साथ कहा कि स्वच्छता ही सबसे बड़ी सेवा है, स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना संजोए हुए हम सभी तमसा परिवार के लोग सुबह 6:00 बजे तमसा तट पर उपस्थित हो जाते हैं, और खुले में शौच करने वाले को समझाते हैं ,और कहते हैं इज्जत घर बनवा लीजिए, अपने परिवार का मान सम्मान बचा लीजिए। स्थानीय लोगों को बुलाकर पौधारोपण के साथ भोलाघाट की सीढ़ियों पर एक बैठक आने वाले पावन छठ त्यौहार को देखते हुए की गई और कहा गया कि हम लोगों को अभी से सजग हो जाना है,नहीं तो छठ मेले की अपार भीड़ में लगाए गए पौधे नस्ट हो सकते है। भोला घाट कमेटी के मनोज कुमार सिंह ,प्रहलाद मद्धेशिया, रंगकर्मी सुरेश जी ,अनिल गुप्ता, दिलीप गुप्ता ,अशोक श्रीवास्तव ,भीम गुप्ता, परमात्मा गुप्ता ,बैजनाथ वर्मा, श्याम नारायण, श्री श्याम जी ,लल्लू भाई जायसवाल ,आत्मा गुप्ता आदि सभी लोगों ने सामूहिक रूप से कहा कि हम लोग एकदम सजग हैं, और अभी से तमसा परिवार के साथ लग जाएंगे। रोज सुबह 6:00 से 8:00 हम सभी लोग समय देंगे, थाला बनाना पौधों को पानी देना, टूट गए पौधों की जगह दूसरा लगाना ,छठ पर्व की भीड़ में पौधों की सुरक्षा स्वच्छता और संरक्षण के लिए हर घाट पर एक कमेटी बनाकर तमसा परिवार के साथ मिलकर काम करेंगे। तमसा अभियान में तमसा परिवार के पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, महामंत्री शरद कुमार सिंह ,प्रहलाद सिंह ,राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश ,महिला मंडल से पूनम सिंह ,स्त्री रोग विशेषज्ञ भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, महामंत्री डॉ अलका सिंह, अंकुर का क्लब से शाहिद, शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा ,शैलेश कुमार, रितेश गोयल , मनिंदर कुमार सिंह, डॉ ए पी सिंह ,कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, आरटीओ के टैक्स सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल, रंगकर्मी सुरेश ,दिलीप गुप्ता ,प्रह्लाद मद्धेशिया ,प्रभात सिंह, अशोक श्रीवास्तव ,सभासद मनोज यादव ,सुरेश जी, अनिल गुप्ता, सफाई संघ से सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, नगर पालिका से रविंद्र, जितेंद्र आदि भोला घाट स्थानीय कमेटी के लोग पौधारोपण के साथ सुरक्षा और स्वच्छता के लिए चर्चा परिचर्चा किए,
Blogger Comment
Facebook Comment