.

.

.

.
.

‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत होंगे विविध आयोजन,जाने कब क्या होगा ...

आजमगढ़ 15 सितम्बर 2018-- जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
जिसमें जनपद स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों  में दिनांक 15 सितम्बर 2018 को स्वच्छता की सेवा अभियान हेतु स्वच्छाग्रही एवं ग्राम प्रधानों की जनपद स्तरीय कार्याशाला का आयोजन किया जाना है, जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के दृष्टिगत विकास खण्डों का प्रभारी बनाकर अभियान के क्रियाकलापों को क्रियान्वित कराना है, दिनांक 16 सितम्बर को पंचायती राज संस्था द्वारा स्वच्छता सभा का आयोजन तथा स्वच्छता के लिए श्रमदान, दिनांक 17 सितम्बर को राज्य के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता श्रमदान तथा जनपद के चयनित 10 ब्रांड अम्बेसडर के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को प्रचारित किये जाने हेतु परिचर्चा, दिनांक 18 सितम्बर को खुले में शौच मुक्त ग्रामों का सत्यापन, दिनांक 20 सितम्बर को शौचालयों का स्थलीय सत्यापन, 22 सितम्बर को रेलवे के माध्यम से किये जाने वाले स्वच्छता संबंधी विभिन्न क्रियाकलाप, 24 सितम्बर को कार्पोरेट एवं विभिन्न कम्पनियों के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके माध्यम से उनके कार्य क्षेत्र के पास श्रमदान वृक्षारोपण इत्यादि कराना, 25 सितम्बर को स्वच्छाग्रहियों के स्वच्छाग्रही एक से अनेक दिवस प्रत्येक स्वच्छाग्रही द्वारा न्यूनतम 100 अथवा उससे अधिक समुदाय के सदस्यों को उनके अपने गांव में स्वच्छता श्रमदान हेतु प्रेरित करना, 29 सितम्बर को हथकरघा उद्योग एवं सहकारी बैंकों के माध्यम से जिला स्तरीय अस्पतालों में वृहद स्वच्छता अभियान का संचालन, 01 अक्टूबर 2018 को खण्ड स्तरीय चित्रकला, वाद विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा 02 अक्टूबर को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर चित्रकला, वाद विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करना, राष्ट्रपिता गांधी की जयंती पर जिला स्तरीय गोष्ठी, ग्रामों को आडीएफ घोषित किया जाना तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान काल में किये गये कार्याें पर चर्चा की जायेगी।
इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित की जाने वाली गतिविधियों में दिनांक 16 सितम्बर 2018 को पंचायती राज संस्थाओं द्वारा स्वच्छता सभा/ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया जाय, जिसमें ग्रामों को ओडीएफ बनाये जाने का निर्णय लिया जाय तथा जो ग्राम पूर्व में ओडीएफ हो चुके हों उनके ओडीएफ स्तर को बनाये रखे जाने हेतु रणनीति बनायी जायेगी, दिनांक 17 सितम्बर को सी0एल0टी0एस0 संबंधी क्रियाकलाप, 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत के समस्त विद्यालयों मंे बाल मंत्रीमण्डल का गठन एवं गठित बालमंत्री मण्डलों की सक्रियता हेतु बाल मंत्री मण्डलांे की बैठक आयोजन करना, 20 सितम्बर को ग्राम पंचायत के समस्त विद्यालयों में स्वच्छता एवं ओडीएफ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत के समस्त विद्यालयों में स्वच्छता एवं ओडिएफ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, 24 सितम्बर को ग्राम पंचायत के समस्त विद्यालयों में स्वच्छता एवं ओडीएफ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन करना, 25 सितम्बर को स्वच्छाग्रहियों के स्वच्छाग्रही-एक से अनेक दिवस प्रत्येक स्वच्छाग्रही द्वारा न्यूनतम 100 अथवा उससे अधिक समूदाय के सदस्यों को उनके अपने गांव में स्वच्छता श्रमदान हेतु प्रेषित  करना, 28 सितम्बर को गांव में खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना तथा 29 सितम्बर को हथकरघा उद्योग एवं सहकारी बैंकांे के माध्यम से जिला स्तरीय अस्पतालों में वृहद स्वच्छता अभियान का संचालन किये जाने वाली गतिविधियां हैं। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment