.

.

.

.
.

सर्राफा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़। खुद को जेल में बंद अपराधी बताकर व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने रविवार की सुबह उसके घर से धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिससे वह व्यवसायी को फोन कर धमकी देता था।
बता दें कि तहबरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी गणेश सेठ उर्फ सुरेश सेठ पुत्र रामबली के मोबाइल 28 अगस्त को शाम पांच बजे 9115219355 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी दी कि 5 लाख रुपये की 29 अगस्त की शाम तक व्यवस्था कर लो, मैं जेल से बोल रहा हूं। मेरा नाम पता जानने की जरुरत नही है, मेरा आदमी जायेगा तो पैसा दे देना नही तो राम नाम सत्य कर देंगे।
पीड़ित द्वारा इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। वहीं एसपी द्वारा मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी थी। जांच के दौरान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अशरफपुर मजीद पट्टी गांव निवासी राहुल मिश्र पुत्र पन्नालाल का नाम प्रकाश में आया।
रविवार की सुबह थानाध्यक्ष तहबरपुर संजय तिवारी व स्वाट टीम ने आरोपी के घर छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिससे उसने कारोबारी को फोन किया था। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment