.

.

.

.
.

सर्जिकल स्ट्राइक दिवस: एनसीसी कैडेटों व छात्रों ने सेना के शौर्य की जय जयकार किया


आजमगढ़ :शनिवार को शहर के हर्रा की चुंगी स्थित साबित्री बाई फुले राजकीय पोलीटेकनिक के 99 यू पी बटालियन के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटो एवं छात्रों के द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्ष पूरे होने पर सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के एन सी सी कैडेटो एवं छात्रों द्वारा शहर में बैनर एवं पोस्टर के साथ रैली भी निकाली गयी | इस रैली में छात्रों एवं कैडेटो द्वारा देश भक्ति नारे लगाये गये तथा भारतीय सेना के इस वीरतापूर्ण एवं शौर्य गाथा की जय जयकार की गयी। इस रैली के माध्यम से एन सी सी कैडेटो एवं छात्रों द्वारा आम जनता को सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया गया। जिससे जनमानस को भारतीय सेना के इस गौरवपूर्ण कार्य को लेकर गर्व का अनुभव हो सके। उपरोक्त अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य ,एन सी सी अधिकारी श्री प्रीत कमल सिंह एवं संस्था के शैक्षिक स्टाफ द्वारा बताया गया की किस तरह दो वर्ष पूर्व पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के उरी कैंप पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 29.09.2018 को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसमे भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया और बिना किसी भी नुकसान के भारतीय सीमा में वापस आ गये।
इस अवसर पर संस्था के कु खुशबू गुप्ता ,श्रीमती अपर्णा सिंह,श्री ब्रिजेश मिश्र , श्री प्रेमानंद पटेल ,श्री अरविन्द यादव श्री पुनीत पाण्डेय ,श्री विजय शंकर पाण्डेय , श्री कुल भूषण सिंह , श्री नित्यानंद, श्री सैमुल्लाह अंसारी ,श्री चंद्रमौली मिश्र सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment