.

.

.

.
.

सठियांव:विद्यालयों में सितम्बर माह में जन्मे विद्यार्थियों का बीएसए ने मनवाया जन्मदिन


शाहगढ़(आजमगढ़) : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बासराय एवं मान्यता प्राप्त हरिजन प्राइमरी पाठशाला के छात्र छात्राओं का जन्मदिन सितम्बर माह के अन्तिम कार्यदिवस शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने केक काटकर मनाया और उन्हें उपहार भी भेट किया।
शिक्षा क्षेत्र सठियांव के कस्बासराय गांव में छात्रो के जन्मदिन मनाने का संस्कार विकसित करने का शुभारंभ विगत माह गांव के विकास हाल जानने आये प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा था तभी से हर माह अन्तिम कार्यदिवस पर छात्रो की जन्मदिन मनाने की परमपरा कायम की गयी है। इसी क्रम मे शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रा अम्बालिका, प्रतिभा मौर्या, बन्दना राजभर,नितेश कुमार, विकास कुमार, का जन्मदिन और हरिजन प्राइमरी पाठशाला के तमन्ना, शाहिल, आदित्य कुमार, रितेश, और गुलशन का जन्मदिन अधिकारियों और प्रतिनिधिओ की मौजूदगी मे मनाया गया। इस परमपरा की शुरुआत के दूसरे महीने ही देखा गया कि गांव के मुसहर बस्ती के लगभग आधा दर्जन बच्चों का नया नामांकन विद्यालय में हुआ है। छात्रो को उपहार के रूप मे उपस्थित लोगो ने कलम व कापी आदि भेट किया इससे छात्रो में एक नयी उर्जा का संचार हुआ है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार,प्रभारी चिकित्सक डाक्टर बृजेश, एडीओ पंचायत वीरेंद्र राय बीपीएम अलीम अख्तर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, भाजयुमों जिला अध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा ,रविशंकर तिवारी, रमाकांत मिश्रा, वरुण राय,ग्राम प्रधान इसमाईल फारुकी, कमाल हैदर,मोहम्मद नशीम,दाऊद फारुकी, निजामुद्दीन, आदि लोग उपस्थित थे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment