.

आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है नुक्कड़ नाटक "इज्जत घर"

आजमगढ़। राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान ने पंचायती राज विभाग आजमगढ़ द्वारा जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक के बसीला, पांडेय चवर, पहलवान पुर गांव में स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक “इज़्ज़त घर“ के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। नाटक से पहले संस्थान के कलाकार पूरे गांव में स्वच्छता से संबंधित गीत व नारो के माध्यम से लोगों को इकट्ठा करके कार्यक्रम स्थल तक ले आए उसके बाद स्वच्छता पर आधारित नाटक “ इज्जत घर“ का रंगकर्मी व फ़िल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव के निर्देशन में मंचन किया गया।
नाटक बहुत ही प्रभावशाली  नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि शौचालय के न प्रयोग करने से कौन कौन बीमारियां फैलती हैं लोगों को बताया गया कि खुले में शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं। जैसे पीलिया, पेचिस, कृमि रोग, मस्तिष्क ज्वर जेई और एईएस नामक खतरनाक बीमारी फैलती है। नाटक में दिखाया गया की एक राजा रहता है जिसका नाम सर्वनाश होता है, बीमारी का प्रतीक राजा के दो एजेंट होते हैं एक बीमारी और दूसरा अशिक्षा दोनों ने पूरे गांव को अपने चुंगल में ले लिया था फिर पंचायती राज विभाग ने कैसे लोगों को जागरूक कर पूरे गाँव को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाया। इस पूरे नाटक मे यह भी बताया गया कि शौचालय दो गड्ढो का क्यो होना चाहिए और ये गड््ढ़े एक मीटर गहरा और एक मीटर चौड़ा क्यो होना चाहिए? नाटक के माध्यम बताया गया कि यह वैज्ञानिक कारण है कि गड्ढ़े एक मीटर का ही इसलिए होना चाहिए कि सूर्य की किरणें आसानी से एक मीटर अंदर तक प्रभाव छोड़ती है इसलिए वो कीड़े जीवित रहते है और मल को चाल कर मिट्टी बना देते है। जिसे उच्च कोटि का खाद बन जाता है जो कि बाजार में उसकी कीमत 350 रु प्रति किलो होती है। इस नाटक में दिवाकर श्रीवास्तव, चंद्रकांत यादव, शरद गुप्ता, सूरज कुमार, मु नईम, मुकेश पांडेय, आशीष पांडेय, सूरज द्विवेदी, रवि पांडेय, ममता मौर्या, मुख्य भूमिका थी।
इस अवसर पर बसिला ग्राम प्रधान शिव शंकर, पंचायत सचिव जितेंद्र यादव, पंचायत सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव सफाई कर्मी सौरभ यादव राम जनम,के अलावा भारी तादात में ग्राम वासी उपस्थित थे,।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment