आज़मगढ़। आज़मगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कर्मचारी संघ भी मुखर हो चुका है। कर्मचारी नेता गुलाब राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद नीलम सोनकर को उनके रानी सराय स्थित आवास पर विश्वविद्यालय के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। लालगंज क्षेत्र से सांसद नीलम सोनकर ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के लिये उपयुक्त जमीनों के प्रस्तावों के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलूंगी। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे नेशनल फेडरेशन ऑफ़ टेलीकॉम इम्प्लाइज के प्रदेश महामन्त्री ग़ुलाब राय ने कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिये अतिमहत्वपूर्ण और बहप्रतिक्षित राज्य विश्वविद्यालय की मांग पर प्रदेश सरकार की ख़ामोशी बर्दास्त नहीं की जाएगी। यदि लोक सभा चुनाव से पूर्व सरकार आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय दे देती है तो उसे लोक सभा की दोनों सीटें मिल सकती हैं। जिला सचिव हरीदरश राय ने कहा कि पूरा जनपद विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एकजुट हो चुका है इस पर सरकार को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिये। डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि आज़मगढ़ मण्डल मुख्यालय है इसलिए सरकार को हर हाल में एक राज्य आवासीय विश्वविद्यालय देना चाहिये। इस अवसर पर उपस्थित मुबारक विस से रहे भाजपा प्रत्याशी और भाजपा नेता लक्ष्मण मौर्य ने भी आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार तक यह आवाज़ पंहुचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मेडिकल इम्प्लाइज यूनियन के अवधेश श्रीवास्तव, संदीप राय, विश्वविद्यालय अभियान के जिला संरक्षक शिवबोधन उपाध्याय, रामजीत श्रीवास्तव, रमेश मौर्या, रामसूरत यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment