आजमगढ़ 22 सितम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नोडल अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ओडीएफ घोषित ग्रामों में जाये और देखे कि जो ग्राम ओडिएफ हो गया है उसमे पैसा पहुॅचा है कि नही, यदि नही गया है तो उसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी तथा डीपीआरओ कार्यालय में उपलब्ध करा दे तथा यह भी देखे कि जिन व्यक्तियों का नाम बेसलाईन सर्वे की सूची है उसका पैसा भेज दिया गया है या नही, यदि पैसा गया है तो यह देखे कि कितना आबंटन हुआ है। उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी भी जांच करे कि कितने शौचालय बने है और कितने नही बने ही इसकी भी सूची उपलब्ध कराये। इसी के साथ उन्होने कहा कि कि ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान से मिलकर समूह में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करे तथा मैटेरियल में बालु, सीमेन्ट, ईट, सरिया, दरवाजा थोक मे मगवाये तथा सबसे पहले सुपर स्ट्रक्चर बनवाकर जीओ टैग कराना सुनिश्चित करे तत्पश्चात तत्काल गढढ़ा भी बनवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि यदि ग्राम में कोई सक्रिय कार्यकर्ता मिले तो उसे स्वेच्छाग्रही बनाये तथा उसे बताये कि यदि वह शौचालय बनवाने में ग्रामिणों को प्रोत्साहित करता है तो उसे प्रति शौचालय 75 रू0 मिलेगा। इस अवसर पर, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment