.

मार्ग पर गिरे एच टी तार के करंट से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत,मचा कोहराम

आजमगढ़ : पवई थाने के सुम्हाडीह गांव के पास शनिवार की सुबह सिंचाई के लिए बाइक से डीजल लेने जा रहे पिता-पुत्र की रस्ते में गिरे हाई टेंशन विद्युत् तार के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। तार में मोटरसाइकिल फंसते ही पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विद्युत् आपूर्ति बंद करवा कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
पवई थाने के चकिया गांव निवासी 40 वर्षीय मुन्ना सिंचाई के लिए शनिवार की सुबह अपने पिता 60 वर्षीय भगदल को बाइक पर बैठा कर डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था। घर से लगभग तीन किमी. दूर सुम्हाडीह गांव के पास खड़ंजा मार्ग पर हाई वोल्टेज लाइन का जर्जर तार टूट कर गिरा पड़ा था। मार्ग के किनारे घास में तार होने की वजह से बाइक सवार पिता-पुत्र देख नहीं पाए और तार में बाइक फंस गयी जिससे दोनों गिर पड़े और करंट की चपेट में आने से मौके पर ही झुलस कर दोनों की मौत हो गई। वहां से गुजरने वाले लोगों की सूचना पर ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े। परिजन भी भागे भागे वहां पंहुचे। इधर सूचना मिलते ही पवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर टूट कर गिरे तार में प्रवाहित हो रही लाइन कटवाई गयी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक ही साथ पिता-पुत्र की मौत की खबर मिलते ही चकिया गांव में कोहराम मच गया। छह बेटों के संयुक्त परिवार में चीख-पुकार मच गई। महिलाओं और बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment