.

राज्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली/चंडीगढ़ ने तमसा सेवियों संग पौधरोपण कर अभियान को सराहा

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्गदर्शन और अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तमसा नदी सफाई, स्वच्छता एवं पौधारोपण महाअभियान का आज 118वां दिन भोलाघाट पर मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार श्रीवास्तव (आई.ए.एस.) राज्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली और चंडीगढ़ ने पौधारोपण के साथ सबसे परिचय करते हुए तमसा परिवार को बधाई दिए।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है की हम आप लोगों के साथ पौधारोपण कर रहे हैं, सुबह सुबह नदी के किनारे सफाई, स्वच्छता और पौधारोपण जैसे महाअभियान में पुरुष महिलाएं और बच्चे सभी लोग मिलकर इतनी ईमानदारी, लगन से इतने दिनों से पौधारोपण करते आ रहे हैं, वाकई आजमगढ़ के सभी स्वयंसेवी संगठन बधाई के पात्र हैं, और विशेष बधाई के पात्र अरविंद चित्रांश हैं जो हमें पौधारोपण के लिए बुलाए और महान तमसा परिवार से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संरक्षक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, इनकी धर्मपत्नी श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव, सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश, अंकुर क्लब से शाहिद, आरटीओ के टैक्स सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल, समाजसेवी तेजबहादुर सिंह, उमेश सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, महामंत्री डॉ अलका सिंह, जिला मंत्री डॉ संतोष यादव, शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा, शैलेश कुमार, एक्टर डॉ अजीत पांडेय, अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम के अभिनेता ध्रुव मिश्रा, मोनू नारायण, विभव श्रीवास्तव, सूचना विभाग से जयश्री यादव, अमित जायसवाल, अनन्या जायसवाल, रितेश गोयल, विभव श्रीवास्तव, रंगकर्मी सुरेश जी, दिलीप गुप्ता, परमानंद और भीम गुप्ता, अनिल गुप्ता, लवी श्रीवास्तव, विद्वान डॉ कौशलेंद्र मिश्रा, फाइन आर्ट की डायरेक्टर डॉ लीना मिश्रा, सफाई संघ से सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, नगर पालिका से रविंद्र, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment