.

साथी अधिवक्ता की भूमि का फ़र्ज़ी बैनामा कराने के मामले में एसपी से मिले अधिवक्तागण

आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के चकला पहाड़पुर निवासी व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की भूमि व मकान को कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से विक्रेता बनकर दूसरों को बेच दिया। इसकी जानकारी होने पर पीडित प्रवीण ने शासन और प्रशासन को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया था। अधिवक्ता पक्ष का आरोप है की जांच में तो फर्जीवाड़े का मामला सही पाया गया लेकिन पुलिसिया मिलीभगत के चलते दबंग भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही हो सकी। इसके विपरित स्थानीय पुलिस ने दबंग क्रेता के प्रभाव में आकर पीड़ित अधिवक्ता प्रवीण समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
दबंगों की दबंगई व पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ ने साथी की मदद को आगे आया। दीवानी बार के अध्यक्ष सुबेदार यादव व मंत्री शमशाद अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को पीड़ित अधिवक्ता के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सीओ सिटी को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चकला पहाड़पुर के रहने वाले अधिवक्ता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पहाड़पुर में मकान नं. 20/21 व सहन है। जिसमें अधिवक्ता का मालिकाना कब्जा है। 05 व 12 फरवरी 2018 में कुछ दबंग भू-माफियाओं ने इस भूमि को उन लोगों से फर्जी तरीके से जालसाजी कर बैनामा कर लिया जिनका खतौनी व नगर पालिका के रिकार्ड में कोई नाम ही नही है। स्थानीय पुलिस की मदद से भू- माफिया जबरदस्ती उस भूमि और मकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं। पीड़ित ने कहाकि पुलिस दबंगों पर कार्यवाही करने की बजाय मेरे व पत्नी उषा, माता उर्मिला समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित कर रही है। भूमि क्रेताओं द्वारा भी मकान न खाली करने पर मौखिक व मोबाइल द्वारा जनमाल की धमकी दी जा रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दधिबल चौहान, पूर्व मंत्री नवीन चन्द्र अस्थाना, एडवोकेट सहमंत्री ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, सह मंत्री रामदरश यादव, आनंद सिंह एडवोकेट, सरफराज खान एड., शहनवाज खान एड, राघवेन्द्र द्विवेदी एड, रूपेश राय एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment