मुहम्मदपुर : शारदा माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मइ खरगपुर में बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक दीपक राय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज एसडीएम प्रियंका ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान पर रंगोली बनाकर मतदाता बनने और बनाने का संकल्प लिया । मुख्य अतिथि एसडीएम प्रियंका ने कहा कि मतदान एक पवित्र कार्य हैं आप सभी लोग मतदाता बनकर स्वयं विवेक द्वारा उचित निर्णय लेकर कर्मठ एवं योग व्यक्तियों का चुनाव करे जिससे समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रगति हो और एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य है की आप मतदाता बनकर राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बने । जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरी हो जाती है वह फा 7, 14 व 28 अक्टूबर को अपने नजदीकी प्राथमिक विद्यालय पर होने वाले मतदाता कैंप में फार्म 6 भरकर बीएलओ को जमा करें। विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार पाठक ने कहा कि मतदान निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर करें अंत में कॉलेज के प्रबंधक दीपक राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से आलोक कुमार राय ,सूरज प्रकाश राय, पवन सिंह, सुनील यादव ,अनुज श्रीवास्तव ,महेश अखिलेश ,संघर्ष आदि लोगों ने संबोधित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment