आजमगढ़: :गुरुवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच, आजमगढ़ के तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख लुकमान अली खान तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। शिविर का उद्देश्य समाज में कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी से लोगों का जागरुक करना एवं उससे निजात दिलाना है। कैंसर जाँच शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की मोबाइल वैन में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जाँच की गई। इस शिविर में लगभग 280 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराते हुए अपनी जाँच कराई। इस निःशुल्क शिविर में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने लोगों की स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश देते हुए कहा कि कैंसर को प्रारंभिक स्तर पर ही जाँच से रोका जा सकता है। अतएव समाज के वंचित एवं सर्वहारा वर्ग के लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। आज के शिविर के समापन पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख लुकमान अली खान तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने पौधारोपण भी किया एव ंपर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने निःशुल्क मोबाइल चेकअप वैन में होने वाले वाली सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया तथा प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने कैंसर की बिमारी के प्रारंभिक लक्षण बताते हुए उससे निजात पाने हेतु सुझाव दिया और कहा कि वे स्कूल परिसर में अपना पंजीकरण कराकर निःशुल्क जाँच करा सकते है। शिविर के अंत में विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment