भगत सिंह की प्रतिमा स्थल की सफाई की,गोष्ठी आयोजित कर की व्यक्तित्व पर चर्चा
आजमगढ़: देश को आजाद कराने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, देश के करोड़ो युवाओं के आदर्श शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हर वर्ष की भांति सुबह ही हाफिजपुर चौराहे पर स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण कार्यक्रम के उपरान्त संगठन के कटरा स्थित कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर भगत सिंह के आदर्शों व देशभक्ति पर उपस्थित लोगो के द्वारा विस्तृत चर्चा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आज शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस के इस पावन अवसर पर बी.आर.डी. कैण्टीन जो प्रतिदिन 5 रूपये में लोगो को भोजन करवती थी आज के दिन लोगो को निशुल्क भोजन करायेगी। जिसका बड़े पैमाने पर स्थानीय महिला अस्पताल में चल रहे कैण्टीन पर लोगों ने पहुच कर लाभ उठाया व वही रखे शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया। इसी क्रम में सायंकाल भगत सिंह के रैदोपुर तिराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर शहीद-ए-आजम को नमन किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद अफजल, निशीथ रंजन तिवारी, आशीष मिश्रा, दुर्गेश श्रीवास्तव, मनीष कृष्ण साहिल, जावेद अंसारी, प्रदीप मौर्या, डा. धीर जी श्रीवास्तव, गणेष सोनकर, अनूप श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment