.

.

.

.
.

पुलिस छापेमारी में 02 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार,02 फरार,300 लीटर स्प्रिट व 50 लीटर शीरा बरामद

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ रविशंकर छवि द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर,आजमगढ़ के निर्देशन में शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पाही में तमसा नदी के किनारे कुछ लोग अपमिश्रित शराब तैयार करने विक्रय एवं भंडारण में लिप्त  है। इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मंजय सिह ने फोर्स ले कर दबिश दी तो मौके पर मुन्ना हरिजन पुत्र भोलू हरिजन निवासी ग्राम रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ, ब्रम्हदेव यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली आजमगढ तथा बहादुर पुत्र सन्जा राजभर निवासी बिन्द कोठिया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ व श्याम अवध चौहान पुत्र शिवचन्द्र चौहान निवासी ग्राम पाही थाना मुबारकपुर आजमगढ अवैध शराब से सम्बंधित गतिविधियो में लिप्त पाये गये। दबिश के दौरान बहादुर पुत्र सन्जा राजभर निवासी बिन्द कोठिया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ तथा  श्याम अवध चौहान पुत्र शिवचन्द्र चौहान निवासी ग्राम पाही थाना मुबारकपुर आजमगढ मौके की भगौलिक परिस्थियो का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। इस दौरान  मुन्ना हरिजन पुत्र भोनू हरिजन निवासी ग्राम रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ ,ब्रम्हदेव यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली आजमगढ 150 – 150 लीटर के दो ड्रम में कुल 300 लीटर अपमिश्रित शराब (रेक्टिफाइड स्प्रिट) तथा एक काले रंग के जरिकेन से ओ.पी. शीरा 50 लीटर के साथ गिरफ्तार हुये। जिन्हे नियमानुसार थाना लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुये वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पंजीकृत अभियोग1. मु0अ0सं0 283/18 धारा 272,273 भादवि व 60/63 EX एक्ट थाना मुबारकपुर आजमगढ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–1. मुन्ना हरिजन पुत्र भोनू हरिजन निवासी ग्राम रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ
2. ब्रम्हदेव यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली आजमगढ
विवरण बरामदगी-150 – 150 लीटर के दो ड्रम में कुल 300 लीटर अपमिश्रित शराब (रेक्टिफाइड स्प्रिट) तथा एक काले रंग के जरिकेन से ओ.पी. शीरा 50 लीटर ।
गिरफ्तारी टीम के सदस्य –उ.नि कौशल कुमार पाठक , उ.नि. सन्तोष कुमार , का. कमलेश कुमार , का. उपेन्द्र यादव , का. जयप्रकाश सिंह , का. प्रमोद यादव , का. अम्बिका यादव , का. धर्मेन्द्र सिंह थाना मुबारकपुर आजमगढ़
थाना गम्भीरपुर-
आज दिनांक 15/09/2018 को समय 10.45 बजे मु.अ.स. 177/18 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त आनन्द गिरी पुत्र राम गिरी सा0 चकउमरी थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान न्यायलय किया गया। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment