.

.

.

.
.

अहरौला: स्कूली वाहन के धक्के से छात्रा की मौत,ग्रामीणों का चक्का जाम,चालक गिरफ्तार

अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के बलुहवा के पास शनिवार की दोपहर में पैदल जा रही छात्रा को स्कूली वाहन ने धक्का मार दिया जिससें छात्रा की मौत हो गई। मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दो स्थानों पर लगभग चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोेस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव निवासनी इंटर की छात्रा मंजू 18 पुत्री शिवबरन निषाद शनिवार को पढ़ने  के लिए गई थी अचानक दोपहर में उसकी तबीयत खराब हो गई। मंजू विद्यालय से छुट्टी लेकर पैदल घर जा रही थी कि जैसे ही बलुहवा के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही एक स्कूली वाहन ने धक्का मार दिया जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उसे उपचार के एक निजी अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्तें में ही दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणो व परिजन ने पहले थाना क्षेत्र के बस्ती भुजवल व बलुहवा के पास घंटो तक जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को दोनो स्थानों से समाप्त कराया और ग्रामीणों की मांग पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लियाा। गिरफ्तार चालक छोटई पुत्र झूरी बलुहवा का निवासी है। मृतका दो भाईयों व तीन बहनों में तीसरे नम्बर पर थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment