.

.

.

.
.

प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण ने सठियांव ब्लॉक का निरीक्षण किया


आजमगढ़ : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन/नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा विकास खण्ड सठियांव का निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव द्वारा कार्यवाही रजिस्टर की जांच की गयी। मनरेगा के अन्तर्गत कार्य रमेश राजभर के खेत से बिरहोजपुर सरहज तक बाहर खुदाई के मरम्मत के कार्य की समीक्षा मे पाया गया कि इसका भुगतान समय सीमा के 15 दिन बाद हुआ है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक सप्ताह एक बैठक करायें और मनरेगा के कार्याें का भुगतान समय से करायें। उन्होने डीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में आडिट की क्या स्थिति है, इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध करायें। प्रमुख सचिव द्वारा पत्र पावती/डिस्पैच रजिस्टर की जांच किया गया, और कर्मचारी की सर्विस बुक मंे अर्जित अवकाश तथा नामांकन प्रपत्र की जांच की गयी।
प्रमुख सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड का निरीक्षण करने हेतु रोस्टर बनायें और विकास खण्ड में प्रत्येक पटल की जांच करें तथा कमी पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही करें।
प्रमुख सचिव द्वारा तालाब, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, विधायक निधि, चतुर्थ राजस्व वित्त तथा मनरेगा की समीक्षा किया गया। इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में कम से कम 10 तालाबों का चिन्हांकन करके कन्ट्रोल मैपिंग कराते हुए मानक के अनुसार तालाब खुदवाना सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव द्वारा विकास खण्ड मंे चल रहे स्वच्छाग्रही के एक दिवसीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। इस प्रशिक्षण में 84 ग्राम पंचायतों में 79 स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उनको व्यवहार परिवर्तन करने के तरिके को बताया गया, जिससे कि वो गांवों में जाकर लोगों को शौचालय के निर्माण के प्रति जागरूक करें। उनको सीएलटीएस, प्रि-ट्रिगरिंग, ट्रिगरिंग, फाॅलोअप तथा निरन्तरता तकनीक को बताया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने स्वच्छाग्रहियों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने ग्रामों में जाकर लोगों को शौचालय के निर्माण के प्रति जागरूक करें तथा खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें।
जिलधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि हमें गांव/ब्लाक/प्रदेश को खुले मंे शौच मुक्त करना है। उन्होने स्वच्छाग्रहियों से कहा कि आप लोग नींव के पत्थर हैं, आप लोग सक्रिय भूमिका निभायेंगे तभी यह मिशन पूरा हो सकता है।
प्रमुख सचिव ने विकास खण्ड में स्थित वाररूम का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष एमआईएस की फीडिंग करना सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव ने डीसी एनआरएलएम को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत बन रहे शौचालयों मे आने वाले समस्याओं के निस्तारण हेतु काॅल सेन्टर की स्थापना करें।
प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा शिक्षा क्षेत्र सठियावं के अन्तर्गत अबाड़ी ग्राम पंचायत में बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया गया तथा उन्होने निरीक्षण के दौरान राजमिस्त्रीयों से कहा कि शौचालय का निर्माण मानक के अनुसार शौचालय दो गड्ढ़ों वाला ही बनायें तथा गड्ढे़ मंे ईंट से जालीदार चिनाई करें।
प्रमुख सचिव द्वारा शौचालयों के लाभार्थियों में मनिराम, लालसा, चन्दन, बृजलाल, मोतिलाल, सुभाष, सुघरी तथा जलजीत के बने हुए शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया गया।
इस अवसर पर एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अरूण कुमार सिंह, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजय, खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत विरेन्द्र राय, बीएसए देवन्द्र कुमार पाण्डेय, अबाड़ी के ग्राम प्रधान रामबदन यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment