.

.

.

.
.

गाँधी जयंती पर होंगे विभिन्न आयोजन,तैयारियों को हुई बैठक

आजमगढ़: 02 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाये जाने के तैयारियों हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 02 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे से सभी स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अपने निर्देशन में संचालित करेंगे।
इसी क्रम में प्रातः 8.00 बजे से सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा उसके तुरन्त बाद सभी कार्यालयों/विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं में किसी बड़े कक्ष या हाॅल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा तथा गांधीजी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। विशेष रूप से सभी वर्गों के कल्याण संबंधी सर्वाेदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के संबंध में उनके विचारों को संक्षेप में परिचय दिया जायेगा।
इसी क्रम में 9.00 बजे से 10.00 बजे तक नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर के किसी मलिन बस्ती की सफाई आदि का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद आजमगढ़ व मुबारकपुर करेंगे। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मलिन बस्तियों का चयन सुनिश्चित करेंगे तथा मलिन बस्तियों के चयन के समय यह भी ध्यान रखा जाय कि गत वर्ष चयनित मलिन बस्ती से भिन्न हो। इसी प्रकार सभी नगर पंचायतों में संबंधित अधिशासी अधिकारियों द्वारा मलिन बस्तियों में सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाय, तथा डीपीआरओ द्वारा सफाई कर्मियों के माध्यम से गांवों में सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाये, जिनकी सेवा उत्कृष्ट हो उन्हें विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाय। ग्रामों में प्रधान व सचिव स्वच्छता के लिए जिसे प्रमाणित करेंगे उन्हें सम्मानित किया जायेगा। उक्त सफाई के कार्य में जन सहयोग भी लिया जाय तथा प्रचार प्रसार किया जाय।
इसी के साथ 9.00 बजे से 11.00 बजे तक जनपद स्तरीय दौड़ (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 100 मीटर, 400 मीटर व 1500 मीटर रेस को सम्मिलित किया गया है। उक्त कार्यक्रम सुखदेव पहलवान स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीओपीआरडी/पुलिस अधीक्षक प्रचार प्रसार एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करेंगे। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा साफ सफाई एवं पानीयुक्त टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इस कार्यक्रम को जिला युवा कल्याण अधिकारी/क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अपने संचालन में करायेंगे। प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को पुरस्कार जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा वितरित किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्टेडियम में एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी।
इसी के साथ 9.00 बजे स 11.00 बजे तक सभी स्कूलों, काॅलेजों में गांधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार प्रसार गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। जिसमें जातिगत भेदभाव से दूर रहकर समाज में समरसता लाने सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करने तथा महिलाओं की उन्नति के लिए गांधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने एवं महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों से जनसामान्य को भिज्ञ कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाय। इस कार्यक्रम का संचालन डीआईओएस/समस्त प्रधानाचार्य द्वारा कराया जायेगा, तथा प्राथमिक विद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बीएसए द्वारा कराया जायेगा।
क्षेत्रीय गांधी आश्रम के कार्यालयों पर सूत काटने व चरखा चलाने की प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9.30 बजे से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं को विशेष रूप से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित व आमंत्रित किया जाय। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वदेशी भावना तथा खादी का प्रचार, बिक्री को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम रखा जाय। इस कार्यक्रम को प्रबन्धक क्षेत्रीय गांधी आश्रम आजमगढ़ द्वारा कराया जायेगा, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा झांकी का आयोजन किया जाय।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से यह अपेक्षा की है कि अपनी देख-रेख में कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा सुविधाजनक उपयुक्त स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित होकर करायें। नगर/जनपद के विद्यालयों के कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक लोकगीत की प्रजियोगिता आयोजित होगी। सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व सूचना जिलाधिकारी को 01 अक्टूबर तक अवश्य दे दी जाय। साथ ही जो कार्यक्रम करायें जायें उनकी रिकार्डिंग करते हुए स्थानीय समाचार चैनलों को प्रचार प्रसार हेतु दिया जाय।
इसी क्रम में सायं 3.00 बजे से 5.00 बजे तक साक्षरता, ग्राम पंचायतों की स्वायत्तता, स्वच्छता सादगी, आदि की प्रदर्शनी का आयोजन पंचायत राज कार्यालय द्वारा ठंढ़ी सड़क पर किया जायेगा। संबंधित कार्यालय बैनर, पोस्टर आदि लायेंगे। प्रदर्शनी सहायक सूचना निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, मंत्री/अध्यक्ष ग्रामोद्योग की देख-रेख में होगा।
इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा पुरूष अस्पताल, महिला अस्पताल एवं कुष्ठ अस्पताल के मरीजों मंे फल वितरण कराया जायेगा, तथा जिला कारगार में बन्दियों को जल अधीक्षक के माध्यम से फल का वितरण कराया जायेगा तथा गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला कुष्ठ नियंत्रण अधिकारियों द्वारा कुष्ठ रोगियों में निःशुल्क दवा का वितरण कैम्प लगाकर किया जायेगा।
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद द्वारा नगर के सभी महापुरूषों के प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त पूरे शहर की व्यापक सफाई चूना आदि का छिड़काव कराया जायेगा। सुखदेव पहलवान स्टेडियम, जहां बच्चों का कार्यक्रम कराया जायेगा, वहां पर पानी से भरे एक टैंकर की व्यवस्था की जायेगी। जेल अधीक्षक द्वारा गांधी जयंती समारोह के अवसर पर मण्डलीय कारागार में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment