मुबारकपुर के अवांव में बीते 19 सितंबर की सुबह अरुण सिंह नामक युवक की हत्या का खुलासा
आजमगढ़: मुबारकपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के अवांव गांव में बीते 19 सितंबर की सुबह अरुण सिंह नामक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को शनिवार के दिन धर दबोचा। पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर ने बताया कि बीते 19 सितंबर की सुबह मुबारकपुर क्षेत्र के अवांव गांव में उसी गांव के रहने वाले व पेशे से ट्रक चालक अरुण सिंह पुत्र लुटावन सिंह का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। मृतक का गला धारदार हथियार से रेता गया था। यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। कारण की मृतक की क्षेत्र में किसी से कोई अदावत नजर नहीं आ रही थी। बताते हैं कि अरुण को शराब पीने की लत थी, जिसके चलते उसने अपने खेत बेच डाला था। संपत्ति के नाम पर उसके पास सिर्फ पैतृक मकान बचा हुआ था। उसकी पत्नी सोनम अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। बीते 17 सितंबर को अरुण वाराणसी से अपने घर आया हुआ था और 19 सितंबर को उसकी हत्या कर फेंकी गई लाश गांव के पास स्थित पोखरे के समीप बरामद की गई। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई प्रकाश पुत्र उदयभान सिंह ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच में जुटी पुलिस की विवेचना गांव के ही मनीष सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामसमुझ सिंह का नाम प्रकाश में आया। पुलिस मनीष पर निगाह गड़ाए हुए थी। संदेह पुष्ट होने पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी मनीष सिंह उर्फ गोलू को सठियांव बाजार के पास सुबह करीब आठ बजे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अरुण की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए। इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि गांव की ही एक महिला से आरोपी मनीष सिंह की प्रगाढ़ता थी। उससे मजाक करने पर महिला कुछ समय पूर्व मृतक अरुण को दो-चार थप्पड़ मार दी थी। यह बात मनीष सिंह को नागवार लगी और उसने अरुण की हत्या की योजना बना ली। योजना के अनुसार बीते 18 सितंबर की शाम मनीष घर आए अरुण को शराब पिलाने और घुमाने के बहाने बाइक से शहर ले आया। शहर पहुंचकर मनीष उर्फ गोलू एवं अरुण ने मदिरा का सेवन किया। इसके बाद घर वापसी के दौरान दोनों ने सठियांव बाजार में रुक कर शराब पी। अंधेरा होने के बाद दोनों बाइक से घर के लिए चले और गांव के पास स्थित देवी मंदिर के समीप मनीष ने अपनी बाइक रोक दी। इसके बाद वह नशे में धुत अरुण पर चाकू से प्रहार कर दिया। चाकू से अरुण का गला रेतने के बाद मनीष हत्या में प्रयुक्त चाकू को मंदिर के पास झाड़ी में छुपा कर बाइक सहित फरार हो गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मुबारकपुर थाने में कई अभियोग दर्ज हैं और वह काफी मनबढ़ स्वभाव का है।
Blogger Comment
Facebook Comment