महिला से लूटी गई मोबाइल से ही पकडे गए, मोबाइल व असलहा बरामद
आजमगढ़: चार पहिया वाहन से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने गुरुवार की शाम जहानागंज क्षेत्र में धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक महिला से लूटी गई मोबाइल व असलहा बरामद किया है।जिले में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चारपहिया वाहन सवार बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद की पुलिस के साथ ही एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को लगाया गया था। बीते दिनों बोलेरो सवार बदमाशों ने जहानागंज क्षेत्र के कारीसाथ गांव के पास एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसटीएफ टीम महिला से लूटी गई मोबाइल को सर्विलांस पर लगाई और उसके द्वारा मिली लोकेशन के आधार पर गुरुवार की शाम जहानागंज क्षेत्र के बजहां गांव के पास तीन शातिर लुटेरे एसटीएफ टीम की गिरफ्त में आ गए। पकड़े गए अपराधियों में मोहम्मद फैजान पुत्र शौकत अली ग्राम शमसाबाद थाना अहरौला, शाहआलम पुत्र ऐश मोहम्मद कस्बा सरायमीर तथा शेरअली पुत्र किस्मतअली ग्राम नसोपुर लदेना थाना क्षेत्र जैतपुर जिला अम्बेडकरनगर के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में एसटीएफ के इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव की ओर से गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ जहानागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment