आजमगढ़ - वाराणसी नॉन स्टॉप बस रोडवेज पर सुबह सात बजे एवं दोपहर दो बजे मिलेगी
आजमगढ़ : वाराणसी जाने वाले यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रोडवेज विभाग द्वारा आजमगढ़ से वाराणसी के लिए नानस्टॉप बस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। यह बस बिना किसी स्टॉप के वाराणसी को प्रस्थान करेगी। यह बस सेवा एक सप्ताह से चल रही है। अगर यह सुविधा सफल रही तो नानस्टॉप बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। परिवहन निगम ने आजमगढ़-वाराणसी रूट पर नानस्टॉप बस सेवा प्रारंभ कर दी है। जिले में अभी तक किसी भी रूट पर नानस्टॉप की सेवा उपलब्ध नहीं थी। वाराणसी के लिए शुरुआत की गई है। जानकारी के अनुसार जिले से सबसे ज्यादा यात्री वाराणसी रूट पर हैं। इस रूट पर सबसे ज्यादा बसों का संचालन होता है। सड़क खराब होने से बसों के संचालन में देरी होती है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग जर्जर होने से तीन घंटे का सफर चार घंटे में पूरा करना पड़ता है। इससे विभाग को क्षति तो होती ही है साथ ही यात्रियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ट्रायल के तौर पर नानस्टॉप बस सेवा शुरू की गई है। जो तीन घंटे में सफर पूरा करेगी और यात्रियों के समय की बचत होती है। यह बस रोडवेज पर सुबह सात बजे एवं दोपहर दो बजे मिलेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment