.

गोदाम तक खाद्यान्न पंहुचाने व अन्य मांगों को लेकर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन,सौपा पत्र

लालगंज/रानी की सराय:आजमगढ़ : उचित दर विक्रेता संघ द्वारा अपनी लंबित मांगो को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार को सम्बोधति ज्ञापन विपणन निरीक्षक को सौपा। उचित दर विक्रेताओ ने उल्लेख किया है कि विक्रता संघ के प्रदेश संगठन के निर्देश पर मांग की गयी है कि खाद्यान्न को विक्रेताओ के घर तक पहुचाया जाय। जैसा की खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत उचित दर विक्रेताओ को दुकान तक राशन पहुचाने का प्रावधान है। जबकि ऐसा नही किया जा रहा है। संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि दुकान तक खाद्यान नही पहुचाया गया तो संघ अग्रिम आदेश तक उठान नही करेगें। इस मौके पर कमलेश कुमार,महेन्द्र, पावित्री, सर्वजीत, कुलदीप, बुधई यादव, कन्हैया,रामको,ललमू आदि थे। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के समस्त कोटेदार, राशन डीलर परिवार ग्रामीण तहसील अध्यक्ष महेंद्र यादव नगर अध्यक्ष उमाशंकर अब्दुल वदूद के नेतृत्व में शनिवार को गोदाम पर अपना चालान का पैसा जमा कर राशन उठान बंद कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। कोटेदारों ने सरकार से मांग किया है कि हम कोटेदारों को 25 हजार 200 का लाभाश दें एवं 3/7 की धारा हटाए तभी हम लोग राशन वितरण करेंगे। उन्होंने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी है कि हमारा बकाया भाड़ा का भुगतान मिले तथा खाद्य सुरक्षा के तहत राशन हमारे घर के गोदाम तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही 3/7 की धारा हटाई जाए कोटेदार परिवार को 25 हजार मानदेय एवं 2 सौ रूपया लाभांश मिले। सरकार जब तक कोटेदारों के पक्ष में अपना कदम नहीं उठाती तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विनोद, प्रमोद, सीताराम, लालचंद, शिवकुमार, शिवप्रसाद, गुलाबचंद, त्रिभुवन यादव, रामधारी, अजय सिंह,अब्दुल वफा, राधेश्याम,सत्यदेव, राम लखन, हरिलाल,दयाराम, हरिश्चंद्र, चंद्रशेखर,जितेंद्र, श्याम भजन, अशोक,सुभाष तिवारी सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment