कोचिंग सचांलक द्वारा छात्रा के साथ अशिस्ट हरकत का वीडियो वायरल हुआ था
रानी की सराय/आजमगढ़:: विगत दिनों कस्बें में एक कोचिंग सचांलक द्वारा छात्रा के साथ अशिस्ट हरकत वीडियो वायरल होने के मामले में आखिरकार आरोपी कोचिंग संचालक को शुक्रवार को पुलिस ने देर शाम उसके घर के पास से ही दबिश देकर गिरप्तार कर जेल भेज दिया । कस्बें में कोचिंग सचालन करने वाले कोचिंग सचालक के छात्रा के साथ अश्लील हरकत का वीडियो कहीं से वायरल हो गया था। छात्रा के साथ कोचिंग सचांलक का वीडियो देख कर आस पास के लोगो में आक्रोश पनप गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की थी। एसआई आनन्द तिवारी ने कोचिंग संचालक चंद्रशेखर यादव निवासी थाना रानी की सराय के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना एसआई गिरिजेश द्वारा की जा रही है। घटना के बाद से ही कोंचिंग संचालक फरार हो गया था। शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर एसओ शिवशंकर सिंह पुलिस बल के साथ उसके घर के समीप से उसे घर दबोचा। पुलिस को आरोपी कोचिंग सचांलक ने बताया की छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चला रहा था कि लोगो को उसकी हरकत का चता चल गया और किसी ने चोरी छिपे वीडियो बना उसे वायरल कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment