अमिलो/आजमगढ़। मुबाकरपुर थाना व कस्बा मुबारकपुर के मोहल्ला पूरा दुल्हन में गुरुवार की देर शाम ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से 9 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शमीम उर्फ बाड़क पुत्र हुसैन अहमद उम्र 9 वर्ष के पड़ोसी जलील अहमद के यहां गुरुवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा मकान निर्माण हेतु ईट गिराई जा रही थी इस दौरान शमीम भी वहीं मौजूद था। ईंट गिराने के बाद ट्रैक्टर ट्राली जब बैक हो रही थी उसी दौरान शमीम बैक हो रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी। मौका पाकर ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया। गुस्साए मोहल्ला वासियों ने निमार्णाधीन मकान पर काम कर रहे अरविंद नाम के एक मजदूर की पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी ।सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और मजदूर को किसी तरह बचाया और ट्रैक्टर ट्राली वहां से निकालने मैं लगी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment