आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव स्थित हाते में अवैध रूप से संचालित स्लाटर हाउस पर गुरुवार की दोपहर को पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ ही तराजू, चापर समेत अन्य सामान बरामद किया। मांस कारोबार में लिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य चकमा देकर भाग निकले। सरायमीर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कमालपुर गांव में मुनव्वर के हाता में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चल रहा है। इस सूचना के आधार पर सरायमीर थाना के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार यादव अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों संग गुरुवार की दोपहर को कमालपुर गांव पहुंच कर मुनव्वर के हाता पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मवेशी का कटा हुआ लगभग 50 किलो मांस, चापर, तराजू, बटखरा समेत अन्य सामान बरामद किया। सरायमीर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए लोगों में मुनव्वर पुत्र शौकत कुरैशी व बलिस्टर पुत्र रज्जाक कमालपुर गांव के ही निवासी हैं। फरार दोनों कारोबारियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment