.

.

.

.
.

बिंद्रा बाजार:: रानीपुर रजमो: हाईवे निर्माण में अंडर पास न बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने रोका निमार्ण कार्य

मुहम्मदपुर/आजमगढ़। आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर स्थित बिंद्रा बाजार रानीपुर रजमो नहर खड़ंजा मार्ग पर अंडर पास को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे की मशीनों को काम करने से रोककर वापस कर दिया। ग्रामीण अंडरपास नहीं बनने तक उक्त स्थल पर किसी भी कीमत पर कोई निर्माण कार्य नहीं होने देंने की जिद पर अड़े रहे। बताया जाता है कि 29अगस्त 2017 को परियोजना निदेशक हाइवे आजमगढ़ ने ग्रामीणों की मांग को न सिर्फ न्यायोचित माना बल्कि स्कूलों के समूह को देखते हुए ,स्कूल बसों के क्रॉस होने तक योग्य ऊंचाई का अंडरपास बनाने का आदेश कार्यदायी संस्था को दिया था। लेकिन जब से यह क्षेत्र वाराणसी के परियोजना निदेशक के पास गया तब से वह लगातार अंडर पास बनाने से इंकार कर रहे हैं जिससे ग्रामवासी रोष में है। ग्रामवासियों की मांग है की जैसा पहले के परियोजना निदेशक ने बनाने का निर्णय लिया था,उससे कम कुछ भी स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं है। काम रुकने पर आये कार्यदाई संस्था के सीनियर मैनेजर राघवेंद्र सिह को विनय शंकर मिश्र,संतोषमिश्र,अनिल सिंहऔर पवन अस्थाना ने प्रधानमंत्री को भेजे गये पत्रों की प्रतियां दी और उनसे कहा कि आप यहां से जायें और अंडरपास बनने तक किसी भी तरह का काम न करें। इस अवसरपर केवल सिंह,संतोष शर्मा,दिनेश ,रमेश,विरेंद्र,शिवलोचन घुरहूसरोज,कालीचरण,सूरज,रिंकू समेत काफी लोग मौजूद थे.।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment