.

.

.

.
.

अभावों में ही सही लेकिन धीरे.धीरे सार्थक सिनेमा बढ़ रहा है-फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा

आजमगढ़। आज व्यावसायिक फिल्मों को सिनेमा हाल मिल जाते हैं लेकिन सार्थक फिल्मों के लिए सिनेमा हाल नहीं मिलते हैं। लेकिन धीरे.धीरे सिनेमा सार्थक फिल्मों की ओर बढ़ रहा है। आज सलमानए अमिताभए अक्षय कुुमार और आमिर खान भी इस ओर जा रहे हैं। बजरंगी भाईजानए दंगलए ट्यूबलाईटए पिंकए टायलेट एक प्रेम कथाए दंगलए तारे जमीं पर इसका उदाहरण हैं। उक्त बातें फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, अभिनेत्री और निर्देशक प्रतिभा शर्मा और निर्देशक पवन शर्मा ने गुरुवार को सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में प्रेसवार्ता के दौरान कही।
नगर के सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में गुरुवार को फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा की फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे यशपाल शर्मा, उनकी पत्नी प्रतिभा शर्मा और फिल्म करीम मोहम्मद के निर्देशक पवन शर्मा द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें यशपाल शर्मा ने कहा कि जानी जानी एस पापा, दास कैपिटल, जान मोहम्मद आदि ऐसी फिल्में हैं। जो समाज के लिए बहुत जरूरी हैं। यह जैनुइन सिनेमा है। जिसे समाज के बीच से बनाया गया है। लेकिन व्यावसायिकता के दौर में यह फिल्में आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं। क्योंकि व्यावसायिक फिल्मों को सिनेमा हाल तो मिल जाते हैं लेकिन सार्थक फिल्मों को सिनेमा हाल नहीं मिलते हैं। लेकिन डिजिटल सिनेमा ने इसमें जबरदस्त क्रांति पैदा कर दी है। अब ऐसी फिल्में डिजिटल सिनेमा पर आसानी से देखी जा सकती
हैं। आजमगढ़ में इस तरह के फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से मुझे आशा है कि कुछ अच्छा होगा। जान मोहम्मद फिल्म के निर्देशक पवन शर्मा ने कहा कि डिजिटल सिनेेमा के आने से सार्थक सिनेमा में जबरदस्त क्रांति आई है। सारे कामर्सियल फिल्म बनाने वाले एक दिन इस ओर लौटेंगे। जिसकी शुरूआत भी हो चुकी है। इसका उदाहरण सलमान खान की बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, सुल्तान, अमिताभ बच्चन की पिंक, आमिर खान की दंगल, तारे जमीन पर, थ्री ईडियट और अ‌क्षय कुमार की टायलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन आदि फिल्में हैं। अभिनेत्री और निर्देशिका प्रतिभा शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा से महिला प्रधान फिल्में
बनाती आई हूं। जिला बाई फिल्म भी महिला प्रधान है। जो आदिवासियों की लड़ाई लड़ती है। लेकिन उनकी लड़ाई से गांधी जी की याद ताजा हो जाती है। इस मौके पर फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर अजीत राय, संयोजक ममता पं‌डित, महिला मंडल की अमित लता सिंह, डा. सीके त्यागी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment