समाज को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता पर ध्यान आवश्यक आजमगढ़। फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा आजमगढ़ जनपद के विकासखण्ड जहानागंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार को स्वच्छता एक्शन प्लान विषय पर एक विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने स्वच्छता एक्शन प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्प लिया है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक किया जा रहा है। सरकार का यह सपना है कि 02 अक्टूबर, 2019 तक देश के हर घर में शौचालय हो जिससे हमारा देश खुले में शौच से मुक्ति पा सके एवं विकसित देशों की श्रेणी में आ सके। आजमगढ़ जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने शहर, अपने नगर को स्वच्छ रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है इसलिए हम सब लोगों को सप्ताह में एक घण्टा अपने परिसर को स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए। इसके साथ साथ गीला और सूखा कूड़ा को अलग अलग कूड़ाघर में डालना चाहिए। उन्होंने लोगों से यह भी आवाह्न किया कि पॉलीथीन का प्रयोग न करना स्वच्छ भारत अभियान का एक महत्वपूर्ण घटक है, इसलिए हमें पॉलीथीन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि पॉलिथीन पशुओं द्वारा खाये जाने से उनकी असमय मृत्यु होने से देश में पशुधन की तीव्र हानि हो रही है। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए स्वच्छता एप्प का प्रयोग कर समस्याओं का निस्तारण कराया जा सकता है। विद्यालय के अध्यापक शिव प्रकाश चौबे ने कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को स्वच्छ करने का सपना देखा था जिसको वर्तमान भारत सरकार ने एक मिशन के रूप में लिया है और स्वच्छ भारत मिशन को पूरे देश में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती पर भारत देश को गंदगी से मुक्ति दिलायी जा सके। उन्होंने पेड़ पौधे लगाने के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पेड़ पौधे प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के साथ ही प्राकृतिक चक्र नियमित बनाये रखने में भी सहायता करते हैं जो कि स्वच्छता बनाये रखने के लिए भी आवश्यक होता है।कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हम सभी लोग एक वर्ष में 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने में अहम योगदान देना होगा ताकि स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा हमारा देश भी विकसित देशों की कतार में आ सके। कार्यक्रम में विकासखण्ड़ जहानागंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में बहुत तेजी से कार्य कर रही है और कूड़े से खाद बनाने के कारखाने भी लगाये जा रहे हैं जिससे स्वच्छ भारत मिशन को गति मिली है। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने बच्चों और समाज के लोगों में स्वच्छता की भावना विकसित करने में अपना योगदान देना होगा ताकि हमारा देश श्रेष्ठ देश बन सके। इस मौके पर विभाग द्वारा एक प्रश्नांत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता 20 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत प्रतिभागियों में नर्वदेश्वर, निखिल, हिमांशु, सपना, सत्यम, वैष्णवी, विशाल, शिवानी, ज्योति, संजना, सिम्पी, अंजली, अभिषेक, प्रियांशी, गुज्जन, अंशिका, राजन, लक्ष्मी, अमित, आकाश आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मुन्नालाल यादव भोजपुरी लोकगीत समिति, आजमगढ़ के कलाकारों ने स्वच्छता से संबंधित भोजपुरी लोकगीत के माध्यम से विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर के अन्य सम्मानित लोगों के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापकगण भी मौजूद रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment